Damrua

damrua logo
damrua logo

CG:पुलिस जवान ने खुद को गोली मारकर …

कांकेर (आरएनएस)। भानुप्रतापपुर में पुलिस जवान ने बैरक में खुद को गोली मार ली है. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. ्रस्क्क भानुप्रतापपुर संदीप पटेल ने घटना की पुष्टि की है. मिली जानकारी के अनुसार, कांकेर के लोहात्तर थाना परिसर के बैरक में जिला पुलिस के जवान जागृत भंडारी ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली. यह घटना आज सुबह करीब 9 बजे की है. आनन फानन में गंभीर रूप से घायल जवान को इलाज के पास के अस्पताल में ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायपुर रेफर किया गया है. जवान जागृत भंडारी घोटिया गांव जिला मोहला-मानपुर का निवासी है।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram