Damrua

पुलिस और गौ तस्करों के बीच गोलीबारी,पशु तस्कर घायल…और

कुशीनगर । जनपद के पडऱौना, कप्तानगंज, साइबर व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्बारा पडऱौना कोतवाली थाना क्षेत्र के बांसी पुलिस चौकी पर गुरुवार की दोपहर वाहन चेकिंग के दौरान बेलोरो में सवार गौतस्करों व पुलिस के बीच हुई गोलीबारी में दो शातिर पशु तस्कर घायल हो गए। पुलिस टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। घायल पशु तस्करो के पास से पुलिस ने अवैध शस्त्र, एक चार पहिया वाहन,10 हजार रुपये नगद बरामद किया है।पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन मेंजनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 05.09.2024 दिन गुरुवार को थाना को0 पडरौना, थाना कप्तानगंज, साइबर व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना को0 पडरौना क्षेत्र के बांसी पुलिस चौकी के पास घेराबन्दी कर चेकिंग की जा रही थी कि चेकिंग के दौरान एक बेलेरो वाहन आते दिखाई दिया जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन में सवार व्यक्ति कुछ दूर पहले ही रुक कर लक्ष्य साध कर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिए। जवाबी प्रतिरक्षा में पुलिस टीम के द्वारा फायर किया गया जिसमें अभियुक्त के पैर के निचले हिस्से में गोली लगी। जिससे वह घायल हो गए। जिनकी पहचान अनुप यादव पुत्र दिनेश यादव साकिन हरिसेवक पुर नं0-2 थाना गुलरिया जनपद गोरखपुर, लड्डू उर्फ खुर्शीद अंसारी पुत्र गुड्डू अंसारी साकिन खडवापट्टी थाना धनहा जनपद प0 चम्पारण बिहार के रुप में हुई। जिसको गिरफ्तार कर लिया गया। उनके कब्जे से एक अदद अपराध में प्रयुक्त चार पहिया बोलेरो, अपराध में प्रयुक्त एक अदद दो पहिया वाहन अपाचे नंबर क्क57क्चहृ9343, दो अदद नाजायज तमंचा 315 बोर, आठ अदद जिंदा कारतूस नाजायज 315 बोर, चार अदद फायर शुदा नाजायज खोखा कारतूस 315 बोर, अपराध से अर्जित अवैध धन नकद 10000/- भारतीय मुद्रा के, अपराध में प्रयुक्त 3 अदद मोबाइल भिन्न- भिन्न कम्पनियों के बरामद किया गया। घायल, गिरफ्तार अभियुक्त को ईलाज हेतु पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल भेजा गया है।उल्लेखनीय है कि ये दोनों बदमाश शातिर गौ-तस्कर है। इसमें अनूप यादव जो कि गोरखपुर का रहने वाला है। जिसके ऊपर 20 से भी ज्यादे मुकदमे दर्ज है। तथा अन्य बदमाश खुर्शीद अंसारी जो गौ तस्करी में संलिप्त रहता है। जो बिहार के रहने वाला है। यह भी मालूम चला है कि अनूप यादव गोरखपुर से थाना पिपराइच और थाना खजनी की घटना जिसमें गौ- तस्करी का अपराध किया था और एक व्यक्ति का टांग पर चोट भी किया था। उसमें भी शामिल है। साथ ही उनके पास से एक चार पहिया वाहन एक दो पहिया वाहन बरामद किया। देर शाम तक पुलिस टीम की कांबिंग जारी रहने की सूचना मिली है। बताया जाता है कि उनके बाकी के सदस्य और भी यहां पर है। फिलहाल पुलिस मुठभेड़ में जनपद गोरखपुर, कुशीनगर आदि में घटना कार्य करने वाले अनूप यादव खुर्शीद अंसारी गोली लगने से घायल हैं उसे इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम ने अभियुक्तों के पास से एक अदद अपराध में प्रयुक्त चार पहिया बोलेरो, अपराध में प्रयुक्त एक अदद दो पहिया वाहन अपाचे नंबर क्क57क्चहृ9343, दो अदद नाजायज तमंचा 315 बोर, आठ अदद जिंदा कारतूस नाजायज 315 बोर, चार अदद फायर शुदा अवैध खोखा कारतूस 315 बोर, अपराध से अर्जित अवैध धन नकद 10,000/- रु0 भारतीय मुद्रा, अपराध में प्रयुक्त 03 अदद मोबाइल भिन्न- भिन्न कम्पनियों का बरामद किया है।बरामदगी, गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक पडऱौना कोतवाली आशुतोष कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पंत साइबर थाना, थानाध्यक्ष कप्तानगंज राजकुमार बरवार, आलोक यादव प्रभारी स्वाट टीम, उप निरीक्षक विपिन सिंह चौकी प्रभारी बांसी, उप निरीक्षक आकाश सिंह,उ0नि0 संदीप यादव चौकी प्रभारी सुभाष चौक, हे0का0 सनातन सिंह स्वाट टीम, हे0 का0 संतोष सिंह स्वाट टीम, हे0 का0 रणजीत यादव स्वाट टीम,का0 शिवानंद सिंह स्वाट टीम, कां0 अखिलेश गुप्ता शामिल रहे।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram