Damrua

damrua logo
damrua logo

ट्रक की चपेट आये बाईक सवार, दो की मौत एक गंभीर

जगदलपुर jagdalpur। जिले के लामनी बाईपास में तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइक सवारों को रौंद दिया। इस हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम का जांच में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि जगदलपुर के बोधघाट थाना क्षेत्र लामनी बाईपास के पास ओवरटेक के चलते ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। जिससे एक महिला ट्रक के चक्के के नीचे फंस गई और दो बाईक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं एक युवक घायल हो गया है, जिसे 112 एंबुलेंस की सहायता से महारानी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram