सारंगढ़ – सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के अंतर्गत सरिया थाना क्षेत्र के ग्राम पोरथ के रहने वाले पीड़िता घरजोगी चौहान ने सारंगढ़ पहुंचकर पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा से न्याय की गुहार लगाई है पीड़िता का कहना है कि उनके द्वारा सरिया थाने में 16.7.2024 को मीरा मांझी पिता कृतन मांझी के विरुद्ध मारपीट और गाली गलौज का मामला दर्ज कराया था इस मारपीट में पीड़िता के सर में 17 टांके लगे थे जिस पर मामूली धाराओं पर एफआईआर दर्ज किया गया है और आरोपी पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है जिससे परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है पीड़िता का कहना है कि आरोपी द्वारा उन्हें धमकाया जा रहा है और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी जा रही है जिससे वह डरा हुआ महसूस कर रही है इस पूरे मामले में उच्च अधिकारियों के द्वारा आश्वासन मिलने पर पीड़िता ने जल्द ही कार्यवाही की मांग की है ।