Damrua

damrua logo
damrua logo

एक्शन में तहसीलदार:- अवैध निर्माण को हटाया। तहसीलदार एवं पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।

एक्शन में तहसीलदार:- अवैध निर्माण को हटाया।

तहसीलदार एवं पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।

खबरों का तांडव, हरिओम पाण्डेय एमसीबी। जिले के केल्हारी तहसील अन्तर्गत ग्राम पंचायत केल्हारी में बिछिया रोड पर केल्हारी तहसीलदार अपने दल बल के साथ अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही की है। केल्हारी पुलिस मौके पर मौजूद रही जिससे स्तिथि को काबू में रखा जाए। तहसीलदार ने कार्यवाही के बाद छत्तीसगढ़ शासन भंडार की सरकारी जमीन और कृषि विभाग की जमीन में बसे बस स्टैंड मार्केट में भी पटवारी ने नाप-जोख करवाया।

कोटवारों ने अवैध निर्माण को हटाया।

आपको बता दें दिनांक 03 सितंबर को लगभग दोपहर 12 बजे केल्हारी तहसीलदार की टीम जिसमें पटवारी और दर्जन भर कोटवारों की टीम के साथ केल्हारी थाना पुलिस ने अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही की और लगभग 15 डिसमिल सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया। दर्जन भर कोटवारों को तहसीलदार ने निर्देश दिया और देखते ही देखते अवैध रूप से बन रहे निर्माण कार्यों को ध्वस्त कर दिया।

अतिक्रमणकारियों को तहसीलदार का कड़ा संदेश।

मौके पर जब हमने केल्हारी तहसीलदार करमचंद जाटवार से बात की तो उन्होंने कहा सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण पर लगातार कार्यवाही की जाएगी, आने वाले दिनों पर कार्यवाही में और तेजी आएगी। आगे उन्होंने बताया मौके पर छः नग प्लास्टिक तगाड़ी, दो नग लोहा तगाड़ी, दो नग फावड़ा, एक नग बेलचा सामान जप्त किया।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram