Damrua

damrua logo
damrua logo

CG News:शिक्षकों को सम्मानित करेंगे राज्यपाल

समारोह में विधानसभा अध्यक्ष, उपमुख्यमंत्री होंगे शामिल

भिलाई bhilai । कल राजभवन में वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन ने सौजन्य मुलाकात कर 3 सितंबर को वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल रमेन डेका को राजभवन पहुंच न्यौता दिया था। कार्यक्रम के लिए राज्यपाल ने सहर्ष स्वीकृति दी है। इस दौरान विधायक रिकेश सेन ने राज्यपाल को वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र की सामाजिक गतिविधियों से भी अवगत कराते हुए महामहिम से आवश्यक चर्चा भी की थी। उन्होंने राज्यपाल को बताया कि वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के शासकीय और गैर शासकीय स्कूल के 3200 से अधिक शिक्षकों का शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर सम्मान होने जा रहा। श्री सेन के निमंत्रण पर महामहिम राज्यपाल ने इस कार्यक्रम के लिए अपनी सहर्ष स्वीकृति प्रदान की है। 3 सितंबर को होटल इम्पेरियन पुष्पक नगर बायपास रोड जुनवानी में आयोजित इस गरिमामय समारोह की अध्यक्षता पूर्व मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह करेंगे और विशेष अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री अरूण साव भी मौजूद रहेंगे।

वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने कहा कि अपनी महत्ता के कारण गुरु को ईश्वर से भी ऊँचा पद दिया गया है। शास्त्र वाक्य में गुरु को ही ईश्वर के विभिन्न रूपों- ब्रह्मा, विष्णु एवं महेश्वर के रूप में स्वीकार किया गया है। गुरु को ब्रह्मा कहा गया क्योंकि वह शिष्य को बनाता है, नव जन्म देता है। गुरु, विष्णु भी हैं क्योंकि वो शिष्य की रक्षा करते हैं, साक्षात महेश्वर भी है क्योंकि वो शिष्य के सभी दोषों का संहार भी करते हैं। भगवान के रूठने पर तो गुरू की शरण रक्षा कर सकती है किंतु गुरू के रूठने पर कहीं भी शरण मिलना सम्भव नहीं है। इसलिए 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के पूर्व 3 सितंबर को वैशाली नगर विधानसभा के लगभग 3200 गुरूजनों का सम्मान होने जा रहा है। कार्यक्रम की सभी तैयारियां हो चुकी हैं। श्री सेन ने सभी शिक्षकों से सम्मान समारोह में शिरकत करने आमंत्रित किया है।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram