पुलिस अधिकारीयों और डायल 112 के कर्मचारियों को दिया गया प्राथमिक उपचार और सी पी आर का प्रशिक्षण
जिला पुलिस सारंगढ़ द्वारा प्रारम्भ किये गये अभ्यास कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न दुर्घटनाओं में आहत व्यक्तियों के त्वरित चिकित्सकीय सहायता को दृष्टिगत रखते हुए श्री पुष्कर शर्मा पुलिस अधीक्षक जिला सारंगढ बिलाईगढ के निर्देशन पर डॉ0 गौरव शर्मा (एम.डी. मेडिसीन) चिकित्सा अधिकारी एवं डॉ0 बद्रीविशाल पंकज,आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सारंगढ़ के द्वारा आज दिनांक 01.09.2024 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सारंगढ़ बिलाईगढ़ में रोड एक्सीडेंट, चोंट, सर्पदंष, जहर सेवन, बर्न प्रकरण में प्राथमिक उपचार तथा सीपीआर के संबंध में जिले के समस्त थाना/चौकियों के 35 अधिकारी/कर्मचारियों एवं डॉयल 112 के 10 कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया ।