Damrua

damrua logo
damrua logo

शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य के लिये डॉ पांडेय सम्मानित।

शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य के लिये डॉ पांडेय सम्मानित।

कलिंगा विश्वविद्यालय शिक्षक सम्मान समारोह 2024।

खबरों का तांडव, हरिओम पाण्डेय, एमसीबी। कलिंगा विश्वविद्यालय रायपुर में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका द्वारा राज्यपाल शिक्षक सम्मान से सम्मानित एवं शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान पाने वाले डॉ विनोद पांडेय एमसीबी व कोरिया जिले के एकमात्र शिक्षक है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त प्रमुख सचिव शिक्षा विभाग आलोक शुक्ला आईएएस तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुल सचिव संदीप गांधी ने की।

श्री शुक्ला ने अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर शैक्षणिक उत्कृष्ट कार्यक्रम की शुरुआत की तथा नई शिक्षा नीति पर विशेष चर्चा की। अपने लंबे अनुभव को शिक्षकों के मध्य साझा किया तथा सभी शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में असाधारण योगदान के लिए स्मृति चिन्ह शाल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। आपको बता दें कि डॉ पाण्डे इसके पूर्व राज्यपाल शिक्षक पुरस्कार , मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण “शिक्षा श्री” राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार “अक्षय प्रबोधक” एवं स्वतंत्रता दिवस पर केंद्रीय मंत्री तोखन साहू एवं कलेक्टर एमसीबी, राज्य स्तरीय पुरस्कार एवं सामाजिक संगठनों से कई बार सम्मानित हो चुके हैं।डॉ पांडेय राष्ट्रीय शोध संस्थान इंडियन अकैडमी आफ सोशल साइंस एवं नेशनल ट्रस्ट आर्ट्स एंड कल्चरल हेरिटेज नई दिल्ली के लाइफ मेंबर है। इन्होंने अपनी पीएचडी उपाधि पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे कलाम से गुरुघासीदास विश्वविद्यालय के पंचम दीक्षांत समारोह में प्राप्त की थी। उन्होंने चार अंतरराष्ट्रीय और 40 से भी अधिक राष्ट्रीय सेमिनार में शिक्षा, मानव अधिकार, पुरातत्व और पर्यटन विषय में अपने रिसर्च पेपर का वाचन कर चुके हैं। वर्तमान में डॉ पांडेय शासकीय हाई स्कूल पिपरिया में प्रभारी प्राचार्य एवं जिले में पर्यटन विभाग, पुरातत्व विभाग व संस्कृति विभाग के नोडल अधिकारी तथा कई जिला स्तर के समितियां के सदस्य भी है। शिक्षा के क्षेत्र में लगातार सम्मानित होने पर जिला शिक्षा अधिकारी एवं शिक्षक साथियों के अलावा सामाजिक संगठनो एवं पत्रकार बंधुओ ने भी विनोद पांडेय को बधाई प्रेषित की है।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram