Damrua

damrua logo
damrua logo

चुनकट्टा के खदान का विरोध कर रहे ग्रामीणों की पुलिस से झड़प, कई घायल

दुर्ग durg। जिले के ग्राम चुनकट्टा में लाइम स्टोन की खदान को लेकर हो रही पर्यावरण विभाग की जनसुनवाई का ग्रामीणों ने विरोध किया है. इस दौरान जमकर लात घुसे भी चले. जनसुनवाई के दौरान ग्रामीण ही आपस में भिड़ गए. एक ग्रामीण का सिर भी फट गया. पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद माहौल को शांत कराया.बता दें कि एडीएम अरविंद एक्का खदान को लेकर जनसुनवाई कर रहे थे. इस दौरान ग्रामीण ही आपस में भिड़ गए. खदान से होने वाले पर्यावरण के नुकसान और ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर असर को लेकर ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया. वहीं जनप्रतिनिधियों और आरटीआई कार्यकर्ता ने ग्रामीणों की सहमति के लिए खरीद फरोख्त का आरोप लगाया है.जानकारी के मुताबिक, चुनकट्टा में 1.58 हेक्टेयर जमीन पर खनन की स्वीकृति दी गई है. इसके लिए शुक्रवार को जनसुनवाई का आयोजन किया गया था. जनसुनवाई के दौरान जमकर हंगामा हुआ. एक ग्रामीण का सिर फट गया. तीन थानों के थाना प्रभारी और ट्रैफिक जवानों ने मोर्चा संभाला।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram