Damrua

damrua logo
damrua logo

Breaking:6 आईएएस अफसरों के प्रभारों में फेरबदल

रायपुर। राज्य सरकार ने प्रदेश में पदस्थ आधा दर्जन आईएएस अफसरों के प्रभारों में फेरबदल किया है। जारी आदेशानुसार आर. प्रसन्ना, निहारिका बारीक, चंदन कुमार, राजेंद्र कटारा, कुलदीप शर्मा का नाम शामिल है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से इन आईएएस अफसरों के नए पदस्थापना का आदेश भी भेज दिया गया है।

आदेश के अनुसार निहारिका बारीक को महानिदेशक ठाकुर प्योलाल राज्य पंचायल एवं गा्रमीण विकास संस्थान का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं श्री प्रसन्ना को ग्रामीण विकास संस्थान और सचिव गृह एवं जेल विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है।

 

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram