रायपुर। ग्राम बहेसर से ट्रक चालक ने लाखों रुपए का राइस ब्राण्ड तेल लेकर फरार हो गया। प्रार्थी की शिकायत पर नेवरा पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी शत्रुहन लाल गुप्ता 68 वर्ष कृष्णा नगर कालोनी तिल्दा का रहने वाला है। प्रार्थी ने थाना में शिकायत किया कि ट्रक क्रमांक एपी 37 टीएफ 3939 में राईस ब्राण्ड तेल कीमती 4 लाख 12 हजार 335 रुपए का माल लोड कर आंध्रप्रदेश के लिए चालक आई.वी.शिवाकुमार लेकर रवाना हुआ, जो आज तक अपने गंतव्य स्थान पर नहीं पहुंचा और संपर्क करने पर भी संपर्क नहीं हुआ। जिससे प्रार्थी ने इसकी शिकायत नेवरा थाना में की। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।