Damrua

बॉक्स ऑफिस पर स्त्री 2 का आतंक बरकरार, यश की केजीएफ 2 का तोड़ा रिकॉर्ड, वल्र्डवाइड 600 करोड़ पार हुई कमाई

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 को बॉक्स ऑफिस पर 13 दिन बीत चुके हैं और यह अपने बजट से भी कई सौ अधिक कमा चुकी है। यह फिल्म जहां कई रिकॉर्ड बना चुकी है, वहीं हर दिन कमाई के मामले में कोई न कोई बेंचमार्क स्थापित कर रही है। 14वें दिन तो स्त्री 2 ने कमाल कर दिया। स्त्री 2 ने केजीएफ 2 को पछाड़ दिया है। इसने केजीएफ 2 के हिंदी कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। स्त्री 2 ने 13 दिनों में 414.55 करोड़ रुपये कमाए। लेकिन 14वें दिन इसकी कमाई ‘7.02 प्रतिशत गिर गई। पर इसके बावजूद यह केजीएफ 2 से आगे निकलने में कामयाब रही है।अमर कौशिक के निर्देशन में बनी स्त्री 2 में इस बार अक्षय कुमार भी थे, और सरकटे के वंशज के रोल में उन्हें काफी पसंद किया गया। कहानी के साथ-साथ इसके ट्विस्ट और सरकटा ने दर्शकों को सीट से बांधे रखा। 50 करोड़ के बजट में बनी स्त्री 2 ने मेकर्स की झोली पैसों से भर दी है।सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, स्त्री 2 ने 14वें दिन ‘7.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9.75 करोड़ रुपये कमाए हैं, जबकि 13वें दिन इसने 11.75 करोड़ कमाए थे। 14वें दिन इसकी कमाई काफी गिर गई। हालांकि, इसके बावजूद इसने केजीएफ 2 के हिंदी के लाइफटाइम कलेक्शन को मात दे दी। केजीएफ 2 ने 435 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, और स्त्री 2 ने 14 दिन में ही 445 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इसके साथ ही स्त्री 2 अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली छठी हिंदी फिल्म बन गई है। साथ ही 14 दिन में इसने इंडिया में 507.25 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। वहीं, वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें, तो स्त्री 2 ने 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म ने 14 दिन में 606 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।28 अगस्त को स्त्री 2 का ओवरऑल ऑक्यूपेंसी 18.16 प्रतिशत रही। सुबह के शोज में यह 11.49 प्रतिशत, दोपहर के शोज में 18.01 प्रतिशत रही, जो रात के शोज तक बढ़कर 23.60 प्रतिशत हो गई। अभी स्त्री 2 के सामने 6 सितंबर से पहले कोई बड़ी फिल्म नहीं है, ऐसे में इसके बाद तगड़ी कमाई का और मौका है। 6 सितंबर को कंगना रनौत की इमरजेंसी से इसे टक्कर मिल सकती है।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram