Damrua

CG:नाश्ता बनाने में देर हुई तो पति ने किया प्रताडि़त, रिपोर्ट दर्ज

कोरबा। नाश्ता बनाने में विलंब हो जाने पर पति ने पत्नी के साथ मारपीट की और धमकाया भी।पीडि़ता सोनमती साहू पति दिनेश साहू 31 वर्ष सीएसईबी कालोनी शापिंग सेन्टर गुरुवारी बाजार के सामने थाना दर्री में रहती है। वह 25 अगस्त को सुबह 11.30 बजे थाना आकर बतायी कि पति छोटी-छोटी बात को लेकर गुस्सा करते हैं।घटना दिनांक को सुबह लगभग करीब 8 बजे नास्ता बनाने में लेट हुआ तो इसी बात को लेकर गाली दिया। सोनमती ने गाली देने से मना किया तो पति ने उसके दाहिने हाथ को मरोड़ दिया और किसी को बताने पर जान से मार दूंगा कहकर धमकी दे रहा था। घटना को सास, और जेठ देखकर छुड़ाये। पूर्व में भी पति दिनेश् साहू के द्वारा कई बार मारपीट किया गया है।सोनमती साहू की रिपोर्ट पर दिनेश साहू के विरुध्द धारा 115(2), 296, 351(2)-क्चहृस् के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram