आई रेड एप से पुलिस करेगी सड़क हादसों की मानिटरिंग। एप पर दर्ज होगा दुर्घटनाओं का ब्योरा।
पुलिस थाना केल्हारी में डीएसपी ने पुलिसकर्मियों को दिया प्रशिक्षण।
खबरों का तांडव, हरिओम पाण्डेय एमसीबी। जिले में सड़क हादसों की रोकथाम और इसकी वजह जानने के लिए पुलिस अब आई रेड एप का इस्तेमाल करेगी। आए दिन हो रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए सरकार ने आई रेड एप (इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटा) तैयार किया है। दिनांक 28 अगस्त 2024 बुधवार को जिले के पुलिस थाना केल्हारी में जनकपुर थाना, केल्हारी थाना और कोटाडोल के पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित किया गया।
प्रशिक्षण में मनेंद्रगढ़ हेडक्वाटर डीएसपी तरसिला टोप्पो ने बताया कि रोड पर जो एक्सीडेंट होते हैं उसको कैसे डाटा एप आई रेड पर भरा जाए इसकी जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि एप का ट्रायल चालू कर दिया गया है। आई रेड एप में प्रत्येक सड़क दुर्घटना का ब्योरा अंकित किया जाएगा। इसमें घटना का कारण, स्थल की स्थिति, वाहनों का प्रकार, घायल के इलाज और अन्य प्रकार की जानकारियां दर्ज की जाएंगी। इसका अध्ययन विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा।
नेशनल क्राइम ब्यूरो को हर वर्ष डाटा भेजने की नहीं पड़ेगी जरूरत।
कहीं भी सड़क दुर्घटना होने पर मौके पर जांच अधिकारी पहुंचकर इस एप के माध्यम से जानकारी जुटाएगा कि मौके पर सड़क की स्थिति क्या है। दुर्घटना के समय विजिबिलिटी कितनी है। इसके अलावा सड़क के तीन मीटर की चौड़ाई में कितने स्पाट होल हैं। घटना का समय तड़के या रात के समय होने पर कोहरे की स्थिति क्या है। इसके साथ ही गड्ढे में पानी की स्थिति क्या है। विवेचना अधिकारी मौके से ही एप के माध्यम से 10-10 सेकंड का वीडियो अपलोड करने के साथ घटना स्थल की फोटो भेज सकते हैं। इस एप का उपयोग होने से नेशनल क्राइम ब्यूरो को हर वर्ष एक्सीडेंट का अलग से डाटा भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी।