Damrua

damrua logo
damrua logo

सीएस एक्जाम 2024 एवं गटक नेशनल में ब्रांज़ मेडल जीत कर शरद कुमार सिंह नें चांग भखार की माटी का बढ़ाया मान।

सीएस एक्जाम 2024 एवं गटक नेशनल में ब्रांज़ मेडल जीत कर शरद कुमार सिंह नें चांग भखार की माटी का बढ़ाया मान।

न्यू लाइफ इंगलिश स्कूल के छात्र रजक अंसारी टॉपर सूची में शामिल।

खबरों का तांडव हरिओम पाण्डेय एमसीबी। जिले के विकासखण्ड भरतपुर के जनकपुर में संचालित न्यू लाइफ इंगलिश हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र रजक अंसारी टॉपर सूची में शामिल हो, एवं गटक नेशनल में ब्रांज़ मेडल जीता कर शरद कुमार सिंह नें चांग भखार की माटी का बढ़ाया मान स्कूल के मैनेजर डैनियल पटेल ने बताया कि 8 गतका नेशनल चैंपियनशिप पंजाब संगरूर में आयोजित दिनांक 24/8/2024 से 27/8/2024 तक किया जा रहा है। इस संदर्भ में छत्तीसगढ़ टीम भी इस नेशनल गतका में भाग ले रही है। छत्तीसगढ़ प्रदेश की अध्यक्ष सिमरन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ टीम का सिलेक्शन ट्रायल एंड चैंपियनशिप किया गया। उस दौरान 80 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। जो 8 वीं नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने जा रहे हैं इस नेशनल के दौरान क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ी नेशनल गेम्स और खेलो इंडिया के लिए क्वालीफाई करेंगी, जैसे कि पहले भी असम में नेशनल किए गए थे उस दौरान भी छत्तीसगढ़ के 11 खिलाड़ी खेलो इंडिया के लिए क्वालीफाई किए थे इस बार भी पूरा उम्मीद है कि खेलो इंडिया और नेशनल गेम के लिए चयनित की जाएंगे। इस नेशनल चैंपियनशिप में पूरे भारतवर्ष से करीबन 3000 खिलाड़ियों ने भाग लेने की संभावना है छत्तीसगढ़ के चयनित खिलाड़ी के नाम इस प्रकार है, छत्तीसगढ़ में अंडर 14 ऐज गटक नेशनल में ब्रांज़ मेडल जीता है। न्यू लाइफ इंगलिश स्कूल जनकपुर में अध्यरत छात्र शरद कुमार सिंह दिनांक 23 से 27 अगस्त तक पंजाब में आयोजित किया गया था ।
दूसरा सीएस एग्जाम में 2024 में न्यू लाइफ इंगलिश स्कूल के छात्र रहे रजक अंसारी रहे टॉपर सूची में शामिल। इन दोनो छात्रों के लिये विद्यालय परिवार ओर से उज्वल भविष्य की कामना की एवं शुभकामनाएं दी।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram