Damrua

शिक्षको और विद्यालयों का युक्तियुक्तकरण भाजपा सरकार की तानाशाही रवैया:- कमरों। शिक्षकों के साथ 24 घंटे खड़े रहने की कही बात।

शिक्षको और विद्यालयों का युक्तियुक्तकरण भाजपा सरकार की तानाशाही रवैया:- कमरों।

शिक्षकों के साथ 24 घंटे खड़े रहने की कही बात।

  1. IMG 20240827 WA0017

खबरों का तांडव, हरिओम पाण्डेय एमसीबी। भरतपुर-सोनहत पूर्व विधायक एवं पूर्व राज्यमंत्री गुलाब कमरों का शिक्षको और विद्यालयों के युक्तियुक्तकरण पर बड़ा बयान आया है जिसमें उन्होंने कहा है छत्तीसगढ़ शासन शिक्षा विभाग द्वारा युक्तियुक्तकरण के नाम पर विद्यालयो को कम दर्ज संख्या बताई जाकर लगभग 4027 स्कूलो को बंद करने की मंशा है, इसी तुगलकी फरमान के तहत शिक्षको को अतिशेष बताकर उन्हें दुर दराज पोस्टेड कर उन्हें प्रताड़ित करने की मानसिकता का भी परिचायक है। शिक्षा के अधिकार और शिक्षा विभाग के विभागीय सेटअप से छेड़छाड़ करना औचित्य हीन और अप्रांसगिक है। युक्तियुक्तकरण के पुर्व पदोन्नति और स्थानांतरण नीति जारी करना जरूरी था। ताकि बहुसंख्यक शिक्षक युक्तियुक्तकरण से बच सकते। इससे आगामी दिनों में शिक्षको का पद अतिशेष बताकर भर्ती भी बन्द होने पर बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्राप्त नहीं हो पायेगा। आगे पूर्व विधायक ने बताया कि शिक्षक संगठनों के द्वारा इस नियम का पुरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, और मैं भी इसका विरोध कर शिक्षकों के साथ हर कदम पर साथ रहुंगा, जहां भी जब भी जरूरत पड़ने की मेरी जरुरत होगी मैं 24 घंटे शिक्षक समाज के साथ खड़ा रहुंगा।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram