एमसीबी। महेंद्रगढ़ चिरमिरी में हाथियों का आतंक हमने का नाम नहीं ले रहा है। ग्रामीण हाथियों की वजह से दहशत में है। हाल ही में 11 हाथियों के दल ने गांव में घुसकर जमकर उत्पाद मचाया है। हाथियों ने कई किसानों की घरों को कुचलकर रख दिया। तो वही खेतों को भी काफी नुकसान पहुंचाया ।
हाथियों के बढ़ते उत्पादन से किसानों की सारी फसलें बर्बाद हो गई। किसानों की घंटों की मेहनत हाथियों ने चंद मिनटों में तहस-नहस कर दी। फसल खराब होने के कारण किसानों को काफी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा। हाथियों की दल के उत्पात की जानकारी वन विभाग की टीम को दी गई।
मौके पर पहुंची रेंजर की टीम ने ग्रामीणों को समझाइए दी।हाथी पर काबू पाने की बात कही। ग्रामीणों से संयम बरतने की अपील की। वन विभाग की टीम लगातार क्षेत्र की निगरानी करने में लगी हुई है। और ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि इस मामले का जल्द से जल्द निपटारा किया जाएगा।