Damrua

नग्न वीडियो बनाकर शिक्षक से वसूल लिए 22 लाख रुपए

गुना। शहर में सेक्शार्टन का मामला सामने आया है। महिला कोच ने दोस्ती के बाद शिक्षक को प्यार के झांसे में लिया और वीडियो चैट करते हुए नग्न वीडियो बनाकर 22 लाख रुपये की वसूली की। इसमें महिला कोच का साथ उसके पति और सहयोगियों ने दिया। वसूली का क्रम जारी रहा तो शिक्षक आत्महत्या की बात सोचने लगा, फिर उसने हिम्मत जुटाकर पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर स्वयं व परिवार को ब्लैकमेल करने वालों के चंगुल से बचने की गुहार लगाई है। पीडि़त शिक्षक बृजश शर्मा कैंट के रहने वाले हैं। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को शिकायत की कि महिला कोच ने पहले मेरे घर के सामने मोबाइल की दुकान खोली। जान-पपहचान बढ़ाकर घर आना-जाना करने लगी। इसी दौरान उसने धीरे-धीरे मुझे प्यार के झांसे में फंसा लिया। इसके बाद नग्न होकर वीडियो चेट करने लगी। अश्लील फोटो के सहारे उसने पति व सहयोगियों के माध्यम से डराना और धमकाना शुरु कर दिया। दुष्कृत्य और विभिन्न एक्ट के अपराधों में फंसाने की धमकी दी जाने लगी। उनका कहना था कि यदि मैं उनकी बात मानकर पैसा देता हूँ तो कोई कार्रवाई हनीं होगी। पीडि़त शिक्षक ने बताया कि महिला के नग्न फोटो देखकर डर गया और ब्लैकमेल करने वाली महिला व उसके दो सहयोगियों को 22 लाख रुपये दे दिए। सबसे पहले सहयोगी को 90 हजार रुपये फोन-पे पर दिए। इसके बाद उन्होंने 340000 नकद, दस लाख रुपये के अलावा महिला व उसके पति ने 880000 रुपये वसूल किए, लेकिन उनकी शिकायत करते हुए रुपयों की मांग कम नहीं हो रही है।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram