Damrua

damrua logo
damrua logo

नवाज़ुद्दीन ने अपनी नई फिल्म अद्भुत का विमोचन किया, तारीख भी बताई

 

मनोरंजन डेस्क ।एक्टर नवाजुद्दीन शेखावत आखिरी बार फिल्म रातू का राज में नजर आए थे, जिसमें उनका काम काफी शानदार रहा था। यह फिल्म इसी साल 28 जून को जी5 पर रिलीज हुई थी। अब नवाज ने अपनी नई फिल्म का अनाउंसमेंट किया है, जिसका नाम अद्भुत है। इस फिल्म की चर्चा पिछले काफी समय से हो रही थी और अब आखिरकार इसकी आधिकारिक घोषणा हो गई है। अदभुत से नवाज़ की पहली झलक भी सामने आ गई है। अदभुत के निर्देशन की कमान सब्बीर खान ने संभाली है। डायना पेंटी, श्रेया धनवंतरी और रोहन मेहरा भी नजर आएंगी। इस फिल्म का टेलिकॉम 24 अगस्त को 12 बजे रिलीज होगा। यह फिल्म न ही किसी सुपरस्टार में रिलीज हो रही है और न ही किसी फिल्म पर। अदभुत ने डायरेक्ट टीवी का रुख किया है। यह फिल्म 15 सितंबर, 2024 को सोनी मैक्स पर रिलीज होने वाली है। नवाज की क्राइम-ड्रामा फिल्म में अनुराग कश्यप के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए भी देखा गया था। उन्होंने फिल्म में दो भूमिकाएं निभाईं, जिनमें एक ट्रांसजेंडर का रोल भी था।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram