Damrua

CG News:पांच-पांच लाख के ईनामी दो नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

 

धमतरी। धमतरी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 5-05 लाख के दो ईनामी नक्सली नगरी एरिया कमेटी/गोबरा एलोएस के सदस्य टिकेश एवं सीता नदी एरिया कमेटी/एसीएम सदस्य प्रमिला ने किया आत्मसमर्पण कर दिया है। दोनों माओवादी हत्या, हत्या का प्रयास, मुठभेड़ आईईडी लगाने समेत कई घटनाओं में शामिल रहे हैं। टिकेश के विरुद्ध 32 एवं प्रमिला के विरुद्ध 14 मामलों में विभिन्न धाराओ में अपराध दर्ज है।

छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास एवं आत्मसर्पण नीति से प्रभावित होकर एवं पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर अमरेश कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार जिले में चलाये जा रहे माओवादी उन्मूलन अभियान के दौरान नगरी एरिया कमेटी/गोबरा एलओएस सदस्य टिकेश उर्फ टिकेश्वर वट्टी एवं सीता नदी एरिया कमेटी/ एसीएम सदस्य,प्रमिला उर्फ गणेशी नेताम दोनों पति पत्नी ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक धमतरी आंजनेय वाष्र्णेय,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक के समक्ष माओवादियो की खोखली विचारधारा, भेदभाव-पूर्ण, व्यवहार उपेक्षा व प्रताडऩा से तंग आकर आत्मसमर्पण कर दिया। बता दें कि दोनों माओवादी हत्या, हत्या का प्रयास, मुठभेड़ आईईडी लगाने समेत कई घटनाओं में शामिल रहे हैं। टिकेश के विरुद्ध 32 एवं प्रमिला के विरुद्ध 14 मामलों में विभिन्न धाराओ में अपराध दर्ज है।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram