Damrua

सफाई करने के लिए कहा तो कर्मचारियों ने सफाई नायक को पीटा

damrua logo

विकासनगर। जनमाष्टमी त्योहार को देखते हुए ईओ ने सफाई नायक को शहर में सफाई के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार सुबह सफाई नायक सुभाष शहर में आर्य समाज चौक पर डिवाइडरों से सफाई करा रहे थे। सफाई नायक ने ईओ और पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जब उसने एक कर्मचारी को डिवाइडर से घास साफ करने को कहा तो उसने मना कर दिया। जिस पर दोनों में बहस हुई। आरोप है कि इस बीच तीन और सफाई कर्मचारियों ने उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। उनके उकसावे पर तीन और ने भी मारपीट की। इसी दौरान यूनियन लीडर सतीश कुमार ने बीच-बचाव कर उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन सतीश के साथ भी गाली गलौज और मारपीट की। अधिशासी अधिकारी बद्री भट्ट ने बताया कि मारपीट का मामला सामने आया है।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram