बलौदाबाजार-रायपुर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में हुई हिंसा के बाद पुलिस विभाग और साइबर सेल में बड़ी फेरबदल हुई है। जिले के 19 आरक्षक और प्रधान आरक्षकों के तबादले किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने देर रात आदेश जारी किया। हिंसा की इनपुट जानकारी सेल को पहले से नहीं हुई यही फेरबदल की वजह मानी जा रही है। दरअसल बलौदाबाजार जिले में हुई हिंसा के बाद से ही जांच जारी है। वहीं हिंसा के बाद पुलिस विभाग और साइबर सेल में बड़ी फेरबदल की गई है। जारी आदेश में जिले के 19 आरक्षक और प्रधान आरक्षकों के तबादले किए गए हैं। जिले के पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने देर रात आदेश जारी किया है। मिली जानकारी के अनुसार सेल को हिंसा के पहले की इनपुट जानकारी नहीं मिल पाई थी यही इस बड़ी फेरबदल की वजह मानी जा रही है। बलौदाबाजार जिले में 10 जून को हिंसा भड़क गई थी। सतनामी समाज के धार्मिक स्थल में तोडफ़ोड़ से नाराज सतनामी समाज के लोग प्रदर्शन कर रहे थे। इसी प्रदर्शन के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई और हिंसक भीड़ ने कलेक्टर के ऑफिस पर आगजनी कर दी थी।जिससे पूरा कलेक्ट्रेट परिसर जलकर खाक हो गया। इस घटना के बाद जिले में धारा 144 लागू कर दी गई थी। वहीं इस मामले की जांच चल रही है।