Damrua

CG:पुलिस जवान के सामने स्टंट बाज़ी,वीडियो वायरल

रायपुर (आरएनएस)। राजधानी रायपुर में स्टंटबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। युवा और कई बार नाबालिग भी नवा रायपुर की सड़कों पर स्टंट करते देखे गए हैं। इन स्टंटबाजों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब तो पुलिस वालों के सामने स्टंट कर रहे हैंऐसा ही एक वीडियो फिर सामने आया है, जिसमें कुछ युवक पुलिस वालों के सामने ही स्टंट करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो नवा रायपुर का है, जहां कुछ युवक बिना सेफ्टी के बेखौफ होकर स्टंटबाजी कर रहे हैं। हैरानी की बात तो यह है कि सामने पुलिसवाले भी खड़े हुए हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉयल 112 के सामने से एक युवक तेज रफ्तार में गाड़ी लहराते हुए निकल रहा है। पुलिस वाले युवक पर कार्रवाई करने के बजाय मुकदर्शक बनकर देखते रहे। पुलिस वैसे तो सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने का दावा करती है, लेकिन अब उनकी नजर कमजोर होती जा रही है। स्टंटबाज लगातार सोशल मीडिया पर स्टंटबाजी के वीडियो पोस्ट कर रहे हैं।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram