डमरूआ न्यूज/ रायगढ़. पश्चिम बंगाल में महिला चिकित्सक से गैंग रेप मामले की आग पूरे देश में लगी हुई है, इसी बीच यह खबर भी निकाल कर सामने आ रही है कि रायगढ़ जिले के पुसौर मैं एक 27 वर्षीय युवती के साथ 6 लोगों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है.
पीड़िता उम्र 27 वर्ष थाना पुसौर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई के दिनांक 19/08/2024 अर्थात रक्षाबंधन के दिन वह अपने घर से मेला जाने के लिए निकली थी तो रास्ते में उसके साथ आस पास के गाँव के कुछ लड़कों ने मिलकर सामूहिक बलात्कार किया है । मामले की गंभीरता को देखते हुए पुसौर पुलिस ने तत्काल अपराध 194/24 धारा 70(1) 351(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं मामले में शामिल 6 आरोपी को गिरफ़्तार किया गया है, एवं मामले की विवेचना जारी है.