Damrua

आनलाइन गेम के चक्कर में बर्बाद हो रहे युवा। एमसीबी जिले में BDG WIN आनलाइन सट्टेबाजी ने लाखों लूटा।

आनलाइन गेम के चक्कर में बर्बाद हो रहे युवा।
एमसीबी जिले में BDG WIN आनलाइन सट्टेबाजी ने कई लाखों रूपए लूटा।

IMG 20240820 135154

खबरों का तांडव हरिओम पाण्डेय एमसीबी। साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों के बीच ऑनलाइन सट्टेबाजी भी तेजी से बढ़ रही है। इस सट्टेबाजी के चक्कर में कुछ लोग मालामाल हो रहे हैं, तो कुछ कंगाल हो चुके हैं। आपको बता दें एमसीबी जिले के केल्हारी तहसील अन्तर्गत ग्रामीण युवा आजकल BDG WIN नामक आनलाइन गेम के चपेट में पड गए हैं। स्मार्टफोन पर डाउनलोड कर इस आनलाइन गेम में कलर ट्रेडिंग, BIG-SMALL, जीरो से लेकर नौ तक अंक पर सट्टेबाजी होती है। युवा इस पर पैसे का दांव लगाते हैं।

इसकी लत में धीरे धीरे बर्बाद हो जाता है सबकुछ।
जुए और सट्टेबाजी के जाल में जो भी फंसा, वो बर्बाद हो गया। कुछ भी मेहनत नहीं करना चाहते हैं। कम जोखिम में आसानी से पैसे कमाना चाहते हैं. ऐसे ही लोग सट्टेबाजी और जुए के जाल में फंस जाते हैं। इसमें शुरुआत में तो लोगों को बहुत फायदा होता है, लेकिन एक बार जब बर्बादी शुरू होती है, तो इंसान को खत्म कर देती है। उसको और उसके परिवार की बर्बादी की वजह बन जाती है। इससे ऊबरने के लिए लोग कई बार अपराध के दलदल में भी उतर जाते हैं।

पुलिस विभाग को अभी तक कोई खबर नहीं।

आनलाइन सट्टेबाजी गेम पर एमसीबी जिले की पुलिस विभाग अभी तक कोई भी कार्यवाही करने में नाकाम साबित दिखाई दे रही है। ऐसा कहना भी उचित होगा कि जिले की साइबर टीम और पुलिस विभाग को इसकी कोई खबर नहीं है। जानकारी के लिए आपको बता दें इस BDG WIN को गूगल में सर्च करने पर इसके लिंक्स और सभी जानकारी मिल जाती है।अब ऐसे आनलाइन गेम खेलवाने वालों पर आगे क्या कार्यवाही होगी देखना दिलचस्प होगा।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram