Damrua

damrua logo
damrua logo

CG News:दोस्त से दोस्त ने ही कर लिया 64 लाख की ठगी,पढ़े पूरी खबर

दुर्ग durg news। दोस्त को बिना जानकारी दिए ही फर्जी फर्म का खाता खुलवाकर 64 लाख रुपए का लेनदेन करने वाले आरोपी के खिलाफ छावनी पुलिस ने धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। bogus firm पुलिस ने बताया कि कैंप नंबर दो निवासी मोहम्मद साहिल ने शिकायत दर्ज कराई है कि आरोपी तबरेज खान निवासी कैंप नंबर 1 भिलाई ने दो माह पहले प्रार्थी का आधार कार्ड व पैन कार्ड मांग कर ले गया था। आरोपी ने साहिल से कहा था कि वह एक खाता तुम्हारे नाम से खुलवाएगा, जिसे एक माह चलाएगा फिर उस खाता को बंद कर देगा। मेरा खाता नहीं खुल रहा है। उसके झांसे में आकर प्रार्थी ने अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि उसे दे दिया था। पिछले एक माह पूर्व के प्रार्थी को कोटक बैंक शाखा दुर्ग से जानकारी दी गई कि तुम्हारे खाते में अधिक लेनदेन होने से खाता को लॉक कर दिया गया है।

सौ.जनता से रिश्ता.

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram