Damrua

ब्लॉक क्षेत्र में 7 अगस्त को होगा आधार, आयुष्मान, श्रम और पीएम विश्वकर्मा पंजीयन शिविर

 

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 6 अगस्त 2024/ कलेक्टर धर्मेश साहू ने विगत दिनों किए गए आधार कार्ड अपडेट, आयुष्मान, श्रम और प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का पंजीयन शिविर में मिली सफलता के आधार पर जिले में बचे हुए नागरिकों और हितग्राहियों के लिए शिविर का पुनः आयोजन 5 अगस्त से किया है। आगामी 7 अगस्त को जिले के तीनों ब्लॉक में यह शिविर आयोजित किया जाएगा। इन सभी कार्यों के लिए शासन द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान हितग्राहियों से किया जाएगा।

सारंगढ़ ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सारंगढ़ के अंर्तगत- नवागांव, चुरेला, कोसीर, खैरा बडे, भकुर्रा, बरभाठा, पिकरी, उलखर, रामभांठा, जामपाली, परसकोल, लालाधुरवा, बटउपाली, मधोपाली, चुरेला, बांधापाली, पासीद, मकरी, बरदरहा, गातापीडा, नरेशनगर, खुर्शी, करगीपाली, बोहारडीह, बैगीनडीह, सराईपाली, पाकरडीह, सिंघनपुर, खम्हारपाली, खैरपाली, छुहीपाली, घोठला बड़े, अन्डोला, खर्री बड़े, डउकीजोर, हिर्री, कोतरी, गोडीहारी, सहसपानी, कौंआताल, वार्ड क्र-14 बुटीपारा, कुधरी, वार्ड क्र-10 खैराहा और घसीयापारा में शिविर होगा। 

बरमकेला ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम विक्रमपाली ऐरीपाली, लामीपाली, जामपाली, अमोदा, खिचरी, सेमीकोट, चांटीपाली, बिलाईगढ ब, खरवानी आ.बा.4, दमदमा, बोइरडीह, परधियापाली, रोहिनापाली, जामदलखा, ख्पारापाली, डुमरपाली, छुहीपाली, सेमरापाली, बोकरामुडा, ठोसरबहार, छोटे आमाकोनी, पुरेनपाली, मौहापाली, घोघरा, डडाईडीह, महाराजपुर, पिहरा, अमेरी, पड़कीडीपा, बरपाली, धौरादरहा, बोरिदा, करपी, पुजेरीपाली, सराईपाली, बिलाईगढ़ स, बारादवन, सुरजगढ़, बरमपुरा, मोहदी, सरिया वार्ड क्र. 6 में शिविर आयोजित होगा। 

इसी प्रकार बिलाईगढ़ क्षेत्र के ग्राम बिलाईगढ़ के मितलचौक, बिलाईगढ़ वार्ड नं-8,9, 10,11 सहित बिलाईगढ़ ब्लॉक के ग्राम सोनिहाडीह, छपोरा, चारपाली, देवरबोड, पीपरभावना, पण्ड्रीपानी, लंकाहुडा, बोडाडीह, सेन्दुरस, गाडापाली, बोडाडीह, धोबनीडीह, बोडाडीह, बेलादुला, भरतपुर, सरसीवां, मडकडी, कोट, करियाटार, सारधाभाठा, बरभाठा, पण्ड्रीपाली, मिरमिद, झुमका, बेल्हा, चकरदा, टुण्डरी, कोसमकुडा, गाताडीह, ढेडीभदरा, पचपेडी, नवापारा, मुडपार, चिकनीडीह, मुच्छमल्दा, जमगहन और बम्हनपुरी में शिविर आयोजित होगा।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram