लोरमी। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारे देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले हमारे देश के फौजी भाइयों के लिए प्रदेश के सभी स्कूलों, स्वयंसेवी संस्थाओं और संगठनों की ओर से राखी, एक चिठ्ठी और अपने आंगन की एक चुटकी मिट्टी भेजी जा रही है, जिससे किसी भी फौजी भाई की कलाई सूनी न रहे. इसी तारतम्य में मुंगेली जिले के लोरमी स्थित गुरुद्वारा चौक में रक्षासूत्र संकलन कार्यक्रम रखा गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
बता दें कि देश की रक्षा के लिए सरहद पर तैनात सिपाहियों के हाथों की कलाई सूनी ना रहे, इसके लिए छत्तीसगढ़ में एक विशेष अभियान ‘सिपाही रक्षा सूत्र’ चलाया जा रहा है. अभियान के तहत 2023 में 6 लाख 71 हजार राखियां जवानों के लिए भेजी गई थी. वहीं इस वर्ष भी 19 अगस्त को मनाए जाने वाले रक्षाबंधन पर्व के पहले ही जवानों के लिए अब तक 8 लाख से अधिक राखियां अनेक स्कूलों से संकलन कर लिया गया है.