Damrua

CG NEWS:जाल में फंसा तेंदुआ,वन विभाग जांच में जुटा

गरियाबंद. उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है। जंगल में रखे गए व्यापारियों के शिकार के लिए जंगल में रखे गए जाल में शिकार फंस गए। इसके सूचना वन विभाग में भी शामिल है।

वन विभाग जापानी कैमरों के माध्यम से जाल में पैंथर्स की निगरानी कर रहा था। वन अमला पैंथर को जल से स्थापित करने की पूरी तैयारी की जा रही थी, रात करीब 11:30 बजे आस-पास के कलाकार स्वयं झटका जल से ड्रेक हिल की तरफ निकल गए। इस घटना की पुष्टि करते हुए उदंती टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक वरुण जैन ने बताया कि भयो स्कूल की निगरानी की जा रही है।

छात्रवृत्ति हेतु विद्यार्थियों का आधार सीडिंग होना जरूरी

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram