सारंगढ़ बिलाईगढ़ ।। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति पोर्टल में पेमेंट फेलियर रिलेटेड विकल्प प्रदान किया गया है। इस विकल्प में असफल छात्रवृत्ति भुगतान वाले विद्यार्थियों की जानकारी कारण सहित उपलब्ध कराया गया है। साथ ही विद्यार्थियों के लागिन में भी छात्रवृत्ति भुगतान संबंधी जानकारी भी अपडेट की गई है। जिले के शैक्षणिक संस्थानों को जिन विद्यार्थियों द्वारा छात्रवृत्ति भुगतान असफल होने की सूचना दी गई है। उन विद्यार्थियों को आधार सीडिंग की अद्यतन जानकारी तथा आधार सीडिंग वाले पासबुक पिछले महीने की एन्ट्री वाले पेज की प्रति के साथ जिले के कार्यालय आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग से संपर्क किया जा सकता है।