Damrua

एस. बी. आई. के महाप्रबंधक राम कुमार तिवारी के दौरे से बैंक अधिकारी कर्मचारी हुए रिचार्ज

डमरुआ न्यूज़ /रायगढ़.  भारतीय स्टेट बैंक के महाप्रबंधक राम कुमार तिवारी, द्वारा बिलासपुर के उप महाप्रबंधक आलोक रंजन के साथ 31 जुलाई और 1 अगस्त 2024 को रायगढ़ का दो दिवसीय दौरा किया। महाप्रबंधक के इस दौर से  एसबीआई के अधिकारियों एवं कर्मचारियों में के लिए नई ऊर्जा का संचार हुआ है. इस मौके पर क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय क्षेत्र रायगढ के प्रमुख श्री राजेश कुमार भी उपस्थित रहे।

IMG 20240801 WA0014

उनके दौरे के कार्यक्रम में कई प्रमुख गतिविधियाँ शामिल थीं, जिनका उद्देश्य स्थानीय समुदाय के साथ संबंधों को मजबूत करना और व्यावसायिक दक्षता को बढ़ाना था। दौरे की प्रमुख झलकियाँ निम्नलिखित थीं:

 

1. **चंद्रहासिनी मंदिर ट्रस्टी के साथ बैठक**: अधिकारियों ने चंद्रहासिनी मंदिर के ट्रस्टी से मुलाकात की और मंदिर के विकास तथा सांस्कृतिक सहयोग पर चर्चा की।

2. **JSPL में कार्यकारी निदेशक के साथ बैठक**: जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (JSPL) प्लांट में कार्यकारी निदेशक के साथ बैठक हुई, जिसमें राष्ट्रीय विकास के लिए सहयोग और योगदान पर विचार विमर्श किया गया ।

3. **CSR गतिविधि**: आशा वृद्धाश्रम रायगढ़ में कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) गतिविधि आयोजित की गई, जो समाज के प्रति बैंक की जिम्मेदारी को दर्शाती है।

4. **SME ग्राहक मिलन**: होटल श्रेष्ठा में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें छोटे और मध्यम उद्यमियों (SMEs) के साथ बैंक के सहयोग और समर्थन पर चर्चा की गई, ताकि 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।

5. **रायगढ़ सेंटर के बैंक अधिकारी व कर्मचारी के साथ बैठक**: भारतीय स्टेट बैंक के रायगढ़ केंद्र के अधिकारियों के साथ बैठक की गई, जिसमें बैंक की स्थानीय गतिविधियों और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की गई।

IMG 20240801 WA0013

इस दौरे के माध्यम से अधिकारियों ने स्थानीय समुदाय और व्यापारियों के साथ संवाद बढ़ाने और बैंक की क्षेत्रीय गतिविधियों को सुदृढ़ करने की दिशा में कई कदम उठाए।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram