Damrua

damrua logo
damrua logo

सरिया पुलिस द्वारा 40 कि. ग्रा. अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त एक बलेनो कार को किया गया जप्त 

डमरुआ डेस्क.  सारंगढ़-बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के द्वारा जिले के सभी थाना /चौकी प्रभारियों को जुआ, सट्टा ,शराब, और अवैध मादक पदार्थ गांजा में संलिप्त व्यक्तियों के उपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में  पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन में तथा  अति० पुलिस अधीक्षक  सारंगढ़-बिलाईगढ़  कमलेश्वर प्रसाद चंदेल एवं श्रीमान् एसडीओपी सारंगढ़ अविनाश मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 22.07.2024 को रात्रि गस्त के दौरान मुखबीर से सुचना मिली कि एक सफेद रंग की बलेनो कार कमांक सी०जी०-04 एल०आर० 7277 का चालक अपने कार में ओडिसा राज्य तरफ से ग्राम देवगांव थाना सरिया (छ०ग०) होते हुए चाम्पा की ओर भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर जा रहा है। उपरोक्त सुचना पर रेड कार्यवाही हेतु गवाहों के साथ घटना स्थल ग्राम बोरे श्मशान घाट के पास पहुंचकर घेराबंदी किया गया जो कुछ देर में मुखबीर द्वारा बताये अनुसार एक सफेद रंग के बलेनो कार क्रमांक सी० जी०-04 एल०आर० 7277 का वाहन ओडिसा राज्य तरफ से ग्राम देवगाव थाना सरिया छत्तीसगढ़ की ओर आते दिखा जो उपरोक्त कार का चालक पुलिस को दूर से देखकर कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। मौके पर मिले एक सफेद रंग के बलेनो कार क्रमांक सी०जी०-04 एल०आक 7277 के डिक्की की तलाशी लेने पर उसमें रखा कुल 40 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 200000 रु० तथा अवैध परिवहन में प्रयुक्त एक बलेनो कार जिसकी कीमत करीब 300000 जुमला कीमती 500000 रु० (पाँच लाख रू०) को जप्त कर थाना सरिया में अज्ञात आरोपी (कार चालक) के विरुद्ध धारा 20 (B) NDPS Act के तहत कार्यवाही कर आरोपी का पता तलाश किया जा रहा है। आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।

 

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरी प्रमोद यादव स. उप निरी. कलीराम कुर्रे प्र.आर. अर्जुन पटेल, नरेन्द्र साव, सुरेन्द्र सिदार, भुवनेश्वर पण्डा आर. अमर खुटे ,नर्मदा यादव ,दिलीप साहा एवं साईबर सेल प्रभारी सारंगढ़ स.उपनिरी.रामकुमार मानिकपुरी का सराहनीय योगदान रहा।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram