Damrua

damrua logo
damrua logo

सरिया में पटवारी गिरी, जिले के कलेक्टर जरा ध्यान दे

सारंगढ़. सरिया में इन दिनों पटवारी राज है हलका क्रमांक 18 के अतिरिक्त प्रभार लिए पटवारी गुरुचरण शॉव अपनी मनमानी कर रहे है ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पटवारी गुरुचरण किसान के धान पंजीयन जाती आय निवास एवं किसानो के खाद बीज से सबंधित कार्यो में अपनी रूचि नहीं दिखा रहे है ग्रामीणों का कहना है की पटवारी मुख्यालय में निवासरत नहीं होते जिससे क्षेत्र के किसान एवं स्कूली क्षात्र छात्रों को पटवारी की राह देखनी पड़ती है.

बताना लाजमी होगा की जिले कलेक्टर क्षेत्र के किसानो एवं अन्य शहरी एवं ग्रामीण जानता के लिए लगातार उनकी समस्याओ के निराकरण के लिए शासकीय शिविरों का आयोजन करा रहे है लेकिन अपनी जिम्मेवारियों से मुख मोड़ रहे गुरुचरण जैसे पटवारी उनके अच्छे कामो पर सेंध लगाने का काम कर रहे एसे में पटवारी गुरुचरण शाव जैसे गैरजिम्मेदार पटवारियों पर विधिवत कार्यवाही होना तो बनता है. वही कई लोगो का कहना है की कोई धनाढ्य इस पटवारी से काम कराने का प्रस्ताव रखता रखता है तो उनका काम त्वरित हो जाता है लेकिन गरीब वर्गों के लिए पटवारी महोदय गायब रहते है यह भी एक सोचने वाला विषय है. इसपर जिले कलेक्टर जरा ध्यानाकर्षण कर सकते है. ज्ञात होगा की प्रदेश के वित्त मंत्री और रायगढ़ विधानसभा के विधायक ओपी चौधरी ने पूर्व में कहा था की रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भ्रष्टाचार बर्दास्त नहीं किया जायेगा अगर एसा होता है तो संबंधित खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी अब देखना लाजमी होगा की जिले के आला अधिकारी मंत्री ओपी के कहे इस बात पर कितने गंभीर है.

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram