Damrua

damrua logo
damrua logo

खोदी नहीं खदान और कर डाली रॉयल्टी ख़तम ,प्रथम मिनरल का चमत्कार

सारंगढ़ डेस्क :अवैध खनन से ली गई पत्थर को वैध बनाने की बात आपने रॉयल्टी की सुनी होंगी लेकिन जब आपको पता चले की किसी ने अपने खादन की खुदाई ही नहीं की और भरमार रॉयल्टी निकाल ली यह बात किसी को हजम नहीं होगा जबकी ऐसा मामला कटंगपाली से निकलकर आ रही  है.

हमारे सहयोगी सूत्र ने बताया की प्रथम मिनरल नाम के कटंगपाली मे स्थापित क्रेशर उद्योग के संचालक द्वारा बिना अपने खदान की खुदाई कर डोलोमाईट पत्थर की निकासी किये बगैर भारी मात्रा मे रॉयल्टी निकालकर शासन को उसके अधिकार के राजश्व का नुक्सान किया है और करते आ रहा है जो बेहद गंभीर जांच का विषय है.

अब सवाल उठता है की इतने गंभीर मसले पर अभी तक विभागीय अफसरों ने संज्ञान क्यों नहीं लिया?ऐसे मे  अगर प्रथम मिनरल के संचालक द्वारा शासन के साथ इतनी बड़ी धोखेबाजी की गई है तो विभागीय सांठगांठ से इंकार नहीं किया जा सकता. परन्तु यह भी कहा जा सकता है की विभाग के अफरो को इसकी भनक तक नहीं लगी होंगी. लिहाजा खनिज विभाग के जिम्मेदार अफसरों को अब संज्ञान लेकर मामले की गंभीरता से जाँच करनी चाहिये.

To be continew. ….,,

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram