Damrua

हरदी, रिसोरा और बरपाली में 12 जुलाई को होगा राजस्व शिविर

 

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 11 जुलाई 2024/ सारंगढ़ अनुविभाग में 12 जुलाई को हरदी, रिसोरा और बरपाली में राजस्व शिविर का आयोजन किया जाएगा।

हरदी शिविर: सारंगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत हरदी में आयोजित शिविर में नौंरगपुर, केवटीनढोढी, कोसीर छोटे, ठाकुरदिया, तामनडीह, कटराडीह, तुलसीडीह, खर्री बड़े, परसाडीह, डोंगिया, नंदेली, मुड़ियाडीह, जिल्दी, दर्राभांठा, मौहापाली, नंदनपुर, भगड़ा, हरदी, रेड़ा, कौवाताल, बगबिडार, सुवाताल, महकमपुर, खुडुभांठा, हिर्री और बरतुंगा के ग्रामीण शामिल होकर अपने राजस्व संबंधी कार्य कर सकते हैं।

रिसोरा शिविर : बरमकेला तहसील के ग्राम पंचायत रिसोरा शिविर में रिसोरा, बैगीनडीह, जटियापाली, तिलाईदादर, कंठीपाली, सहजपाली, बरमपुरा, लक्ष्मपाली, अमोदा, मसानकुडा, धौरादरहा, बिजामाला और जालाकोना के ग्रामीण शामिल होकर अपने राजस्व प्रकरणों का निराकरण कर सकते हैं।

बरपाली शिविर: सरिया तहसील के ग्राम बरपाली के शिविर में बरपाली- बरपाली, जामपाली, महराजपुर के ग्रामीण अपने राजस्व कार्य करा सकते हैं।

नागरिक और किसान राजस्व शिविर में उपस्थित पंचायत सचिव, पटवारी, राजस्व निरीक्षक, तहसीलदार, एसडीएम के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। साथ ही कोटवार शिविर के दिन की सूचना मुनादी के माध्यम से गांवों में देंगे। राजस्व कार्यों जैसे बी-1 नकल, खसरा, फौती नामांतरण, खाता विभाजन, डायवर्सन, सीमांकन, बटांकन, अभिलेख शुद्धता, भूअर्जन, प्राकृतिक आपदा आदि के सभी आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। मैदानी कार्य जिसमें संबंधित किसान के खेतों में जाकर नाप-जोख करना होगा उनको छोड़कर अन्य सभी कार्य जैसे खसरा शुद्धिकरण, आय, जाति, निवास, केसीसी फार्म, डिजिटल सिग्नेचर आदि कार्य में पटवारी, राजस्व निरीक्षक, तहसीलदार से संबंधित सभी कार्य शिविर में ही संपन्न होगा।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram