Damrua

मल्दा ब, बहलीडीह और भिखमपुरा में आज राजस्व शिविर का आयोजन

 

 

सारंगढ़ बिलाईगढ़,/ सारंगढ़ अनुविभाग में आज 9 जुलाई को मल्दा ब, बहलीडीह और भिखमपुर में राजस्व शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

सारंगढ़ तहसील के मल्दा ब में शिविर

सारंगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत मल्दा ब में आयोजित शिविर में अमझर, गाथापीढा, भीमसेनडीह, मकरी, अमलीडीपा, कंवरगुड़ा, बेहराचुवा, भद्रीउड़ान, सोनाडुला, घोठला बड़े, झारमुडा, बिछलवा, सरायपाली, खैरपाली, फरसवानी, लोहारिनडिपा, मल्दा ब, बरगांव, बरपाली , बंधापाली, बुदेली, देवसर, गोडा, टांडापाली, बघनपुर, बोइरडीह, मानिकपुर, सिंगारपुर, जोगीडीपा, खरवानी बड़े, परसदा छोटे, परसकोल छोटे भालूपानी और कोर्रापानी के ग्रामीण शामिल होकर अपने राजस्व संबंधी कार्य कर सकते हैं।

 

बरमकेला तहसील के बहलीडीह में शिविर

बरमकेला तहसील के ग्राम पंचायत बहलीडीह में आयोजित शिविर में ग्राम हिर्री, गोपालपुर, सरायपाली, जामछापर, सेमीकोट, पिकरीपाली, चिंगरीडीह और लामीपाली के ग्रामीण शामिल होकर अपने राजस्व प्रकरणों का निराकरण कर सकते हैं।

 

सरिया तहसील के भीखमपुरा में शिविर

सरिया तहसील के भीखमपुरा में में आयोजित शिविर में भीखमपुरा, बुदाबुदा, पिहरा, विजयपुर चिंतामणिपाठ के ग्रामीण अपने राजस्व कार्य करा सकते हैं।

 

उल्लेखनीय है कि नागरिक शिविर में उपस्थित पटवारी, राजस्व निरीक्षक, तहसीलदार के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। पंचायत सचिव इस शिविर के एक दिन पूर्व ग्रामीणों से राजस्व के आवेदन स्वीकार करेंगे और शिविर के दिन सक्षम अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे। साथ ही कोटवार शिविर के दिन की सूचना मुनादी के माध्यम से गांवों में देंगे। राजस्व कार्यों जैसे किसान पुस्तिका, बी-1 नकल, खसरा, फौती नामांतरण, खाता विभाजन, डायवर्सन, सीमांकन, बटांकन, अभिलेख शुद्धता, भूअर्जन, प्राकृतिक आपदा आदि के सभी आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। मैदानी कार्य जिसमें संबंधित किसान के खेतों में जाकर नाप-जोख करना होगा उनको छोड़कर अन्य सभी कार्य जैसे खसरा शुद्धिकरण, आय, जाति, निवास, केसीसी फार्म, डिजिटल सिग्नेचर आदि कार्य में पटवारी, राजस्व निरीक्षक, तहसीलदार से संबंधित सभी कार्य शिविर में ही संपन्न होगा।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram