छत्तीसगढ़ राज्य व्याख्याता पदोन्नत समिति के प्रदेश संचालक मुकुन्द उपाध्याय एवम 100 सदस्यीय कोर कमेटी के पदाधिकारियों के प्रयास से शिक्षक से व्याख्याता पद पर पदोन्नति प्रक्रिया सुचारु रूप से संचालित हुई है ।
एवम ई संवर्ग अंतिम वरिष्ठता सूची एडु पोर्टल पर अपलोड की गई थीं चुकी, उक्त जारी सूची को जिस तरह से अप लोड किया गया था उसे स्पष्टता की कमी थी। जिस पर पूर्व में उपाध्याय ने उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कर आग्रह किया था , कि स्पष्ट सूची अपलोड किया जाए। और इस पर बार बार प्रयास किया। तब डीपीआई द्वारा शिक्षक एल बी ई संवर्ग की साफ अंतिम वरिष्टता सूची एडु पोर्टल में अपलोड की गई हैं, एवम शिक्षक एल बी टी संवर्ग की अन्तिम वरिष्ठता सूची जारी कर दी गई हैं,
उपाध्याय ने डीपीआई के उच्च अधिकारियों का इसके लिए धन्यवाद ज्ञापित किया हैं, एवम, उपाध्याय ने आगे बताया कि जिनका नाम सूची में छुटा है, उनकी एक सूची निवेदन के साथ डीपीआई भेज दी गई है,फिर भी उन नाम छुटे हुये समस्त साथियो से आग्रह है वे विधिवत ब्लॉक,जिला,संभाग के क्रम में सम्बन्धित अधिकारी से प्रमाणित करवाते हुये नाम का प्रस्ताव भेजवाये ।